बिहार : जींस फैक्ट्री से लाखों रुपए चुराकर फरार हो गया था नाबालिग, घर पहुंचने से पहले पुलिस ने दबोचा

बिहार : जींस फैक्ट्री से लाखों रुपए चुराकर फरार हो गया था नाबालिग, घर पहुंचने से पहले पुलिस ने दबोचा

GAYA : दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गया स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स दिल्ली के एक जींस फैक्ट्री में काम करता था और 27 लाख रुपया चुराकर फरार हो गया था। दिल्ली से औरंगाबाद स्थित अपने घर जाने के बाद गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तार शख्स के पास से पुलिस ने 26.51 लाख रुपया कैश बरामद किया है।


दरअसल, बीते मंगलवार को दिल्ली से गया पहुंची पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से उतरा नाबालिग शख्त तेजी से भाग रहा था। इसी दौरान स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवानों की नजर उसपर पड़ी। पुलिस ने जब उसको रोककर सवाल जवाब शुरू किया तो सारा सच सामने आ गया। आरपीएफ के जवानों ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो सभी की आंखे खुली की खुली रह गईं। बैग में 26.51 लाख रुपए कैश देखकर सभी दंग रह गए।


पूछताछ के दौरान नाबालिक लड़के ने बताया कि वह दिल्ली के करोलबाग में एक जींस की फैक्ट्री में काम करता है और फैक्ट्री मालिक का पैसा चुराकर वहां से भागा था। वह औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र स्थित वर्मा खुर्द गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। आरपीएफ ने जब दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा तो मामला सही पाया गया। बुधवार को दिल्ली पुलिस गया पहुंची और आरोपी नाबालिग से पूछताछ की। बाद में आरपीएफ ने नाबालिग लड़के को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।