बिहार : जदयू के पूर्व विधायक ने JDU के ही पूर्व एमएलसी पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप, कहा.. जिला परिषदों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं दिनेश सिंह

बिहार : जदयू के पूर्व विधायक ने JDU के ही पूर्व एमएलसी पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप, कहा.. जिला परिषदों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं दिनेश सिंह

MUZAFFARPUR : मुज़फ़्फ़रपुर में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव को निष्पक्ष कराने को लेकर जदयू नेता और पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने सीएम नीतीश कुमार से अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर गंभीर आरोप भी लगाया है। महेश्वर यादव ने पूर्व एमएलसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने बिहार में जिला परिषदों की खरीद फरोख्त करके पंचायती राज पर कब्जा करने की परंपरा की शुरुआत की है। उन्होंने सबसे पहले अपनी पत्नी और वर्तमान में वैशाली की सांसद वीणा देवी को जिला परिषद अध्यक्ष इसी तरीके से बनाया था. अब एक बार फिर जिला परिषदों की खरीद फरोख्त कर रहे हैं.


पूर्व विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिनेश सिंह द्वारा पैसे के बल पर जिला परिषद पर कब्जा करने की सीख लेकर पूरे बिहार में भूमाफियाओं, शराब माफिया एवं अवैध रुपया कमाने वाले माफिया जिला परिषद और पंचायती राज संस्थाओं पर कब्जा कर रहे हैं. पूर्व विधायक महेश्वर यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिनेश सिंह तमाम पंचायत प्रतिनिधियो को अपने होटल मीनाक्षी इंटरनेशनल में बुलाकर मोटी रकम देते हैं.


इस संबंध में उन्होंने सीएम नीतिश से अपील करते हुए कहा है कि सभी आरोपों जांच की जाए. उन्होंने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, चुनाव को स्थगित कर दिया जाए. साथ ही दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया जाए.