बिहार: JAP नेता की हत्या पर भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ा, पथराव में कई जवान घायल

बिहार: JAP नेता की हत्या पर भारी बवाल, गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ा, पथराव में कई जवान घायल

MADHEPURA: मधेपुरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां जाप नेता की हत्या से नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया है। घटना के विरोध में सड़क पर उतरे सैकड़ों लोगों ने रोड जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर उन्हें मौके से खदेड़ दिया। पथराव की इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। घटना भटगामा-किशुनगंज मार्ग की है।


दरअसल, शुक्रवार को पुरानी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर चौक के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने चौसा के छात्र जाप के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। जाप नेता अभिषेक सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से बिहारीगंज जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। घटना के 24 घंटा बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं करने से नाराज सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गए और एसएच 58 को जाम कर दिया।


सड़क जाम की जानकारी मिलने पर जैसे ही पुलिस और प्रशासन की टीम लोगों को समझाने के लिए पहुंची, उन्होंने हमला बोल दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस के जवान जान बचाकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल लोग एसपी को मौके पर बुलाने और थाना अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं। गुस्साए लोगों का कहना है कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं होती है वे पीछे नहीं हटेंगे।