बिहार: जमीनी विवाद को लेकर रणक्षेत्र में बदल गया इलाका, मारपीट में कई लोग घायल

बिहार: जमीनी विवाद को लेकर रणक्षेत्र में बदल गया इलाका, मारपीट में कई लोग घायल

JAMUI: खबर जमुई से आ रही है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया और दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गरही थाना क्षेत्र के तुलसीटाड़ गांव की है।


बताया जा रहा है कि गुड्डू रविदास और जागेश्वर रविदास के बीच पिछले कई वर्षों से 35 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बीते दो जुलाई को इसी विवाद को लेकर गांव में बैठक भी बुलाई गई थी और बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया था। बुधवार की रात विवादित जमीन पर कुछ सामान रखा था। जिसे गुड्डू रविदास ने जागेश्वर रविदास को हटाने के लिए कहा। सामान हटाने को लेकर दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच बात बढ़ गई।


देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई और लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट के दौरान पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस घटना में दोनों पक्ष के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां दो की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।