बिहार: मारपीट में घायल शख्स की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने थाने को घेरा

बिहार: मारपीट में घायल शख्स की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने थाने को घेरा

MADHEPURA: मधेपुरा के चौसा में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के लेकर लोगों ने चौसा थाने का घेराव कर दिया और हंगामा किया।


दरअसल, चौसा पश्चिमी पंचायत के लक्षमिनिया टोला में बीते 3 जून को जमीनी विवाद को लेकर अंजय मेहता, मुकेश मेहता, विनोद मेहता और गौतम मेहता के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट के दौरान अंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत में अंजय की इलाज के दौरान भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। 


जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौसा थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया और एसएच 58 को भी घंटों जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।