1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 15 Dec 2023 01:31:52 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: इस वक्त की बड़ी खबर मुंगेर से आ रही है, जहां पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों को गोली मार दी गई। गोली लगने से एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना हेमजापुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश सिंघिया की है, जहां जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है। आनन-फानन में घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची हेमजापुर थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। गोली लगने से मौत के शिकार हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।