SASARAM: खबर रोहतास से आ रही है, जहां जमीनी विवाद में बदमाशों ने पहले तो एक बुजुर्ग शख्स के साथ जमकर मारपीट की और बाद में उसके गुप्तांगों को काट डाला। गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बडहरी ओपी थाना क्षेत्र में लतरा की है।
दरअसल, बडहरी ओपी थाना क्षेत्र में लतरा में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां जमीनी विवाद में बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट की गई है। इस दौरान बदमाशों ने बुजुर्ग चतरु राम के गुप्तांगों को काट डाला। बताया जा रहा है कि चतरु राम का पड़ोस के ही रहने वाले लोगों के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद को लेकर अक्सर आरोपियों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।
जमीनी विवाद को लेकर 5-6 की संख्या में बदमाशों ने चतरू राम और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इसकी सूचना देने के लिए जब चतरु राम भागते हुए बड़हरी थाना पहुंचे, इसी बीच बदमाशों ने चतरू राम के गुप्तांगों पर धारदार हथियार से वार कर दिया। बाद में घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उधर, पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।