बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए हत्यारा बन गया छोटा भाई, पीट-पीटकर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

बिहार: जमीन के टुकड़े के लिए हत्यारा बन गया छोटा भाई, पीट-पीटकर बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

GAYA: खबर गया से आ रही है, जहां जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए एक भाई ने अपने ही भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना खिजरसराय के महकार थाना क्षेत्र स्थित पत्थरकट्टी की है। यहां जमीनी विवाद को लेकर एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल बड़े भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


बताया जा रहा है कि पत्थरकट्टी गांव निवासी आशीष मांझी उर्फ क्रांति मांझी का अपने छोटे भाई रामजी मांझी के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की देर शाम दोनों के बीच जमीन के टुकड़े के लिए विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान छोटे भाई रामजी मांझी ने लकड़ी के टुकड़े से बड़े भाई के सिर पर वार कर दिया।


जिसके बाद बड़ा भाई आशीष मांझी बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में ग्रामीण खून से लथपथ आशीष मांझी को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी छोटा भाई परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया है।