बिहार में IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के बदले गए एसपी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 17 Sep 2020 01:05:56 PM IST

बिहार में IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के बदले गए एसपी

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार में कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. कई जिलों के एसपी को बदला गया है. सरकार की ओर से तबादले की अधिसूचना कर दी गई है. इस खबर में नीचे ट्रांसफर की पूरी लिस्ट दी हुई है.


सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बक्सर के एसपी आईपीएस उपेंद्र नाथ वर्मा को बेतिया का एसपी बनाया गया है. 2008 बैच की आईपीएस और बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.


गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 2012 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार सिंह को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर आईपीएस राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है.