PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना से लड़ाई के बीच बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट देने की घोषणा कर दी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है कि थोड़ी देर में बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी गई है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज ही जारी किया जायेगा. इस बार इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जायेगा. यह निर्णय कोरोना वायरस को लेकर लिया गया है.
बोर्ड की ओर से हालांकि यह बताया गया कि वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित किये जाने के बाद परीक्षाफल के संबंध में प्रेस रिलीज भेजा जायेगा. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.