Bihar Intermediate Exam: देर से पहुँचने पर नहीं मिली एंट्री, गुस्से में छात्रों ने बीच सड़क पर वकील को धुन दिया

Bihar Intermediate Exam: देर से पहुँचने पर नहीं मिली एंट्री, गुस्से में छात्रों ने बीच सड़क पर वकील को धुन दिया

NALANDA: बिहार में इंटर कि परीक्षा चल रही है. इस दौरान नालंदा के एक सेंटर पर जब छात्र लेट पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने नही दिया गया था जिसके कारण छात्र जमकर हंगामा किया था. और इस दौरान एक वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिवक्ता को छात्रों द्वारा किस तरह से ईट पत्थर और हेलमेट से मारा जा रहा है बताते चलें कि नालंदा में 2 दिन पूर्व इंटर परीक्षा के दौरान केएसटी कॉलेज के पास छात्रों को लेट से पहुंचने के कारण कई छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. जिसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया था. इसी दौरान वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. 


घटना की जानकारी मिलने पहुंचे थे और पूरे मामले को शांत कराया था इस दौरान मारपीट का वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.