बिहार : IG ने 11 पुलिसवालों को किया सस्पेंड, लड़कियों से रातभर डर्टी डांस कराने पर लिया एक्शन

बिहार : IG ने 11 पुलिसवालों को किया सस्पेंड, लड़कियों से रातभर डर्टी डांस कराने पर लिया एक्शन

HAJIPUR: महाशिवरात्रि के मौके पर पुलिस लाइन में हुए बार-बालाओं के डांस मामले में तिरहुत IG ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में कुल 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों पर कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, सरकारी निर्दशों का उल्लंघन, लाउडस्पीकर एक्ट सहित कई मामला दर्ज किया गया था। 


महाशिवरात्रि के मौके पर हाजीपुर पुलिस लाइन में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने किया था। लेकिन तभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर ठूमके लगाना शुरू कर दिया। देर रात हो रहे इस डांस कार्यक्रम के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस लाइन पहुंचकर सदर एसडीपीओ ने कार्यक्रम को बंद कराया। बार-बालाओं के डांस का यह कार्यक्रम अतिसंवेदनशील जगह पर हो रहा था। जिसमें पुलिस लाइन के बाहर से भी कई लोग शामिल हुए थे। शस्त्रागार के पास आयोजित इस कार्यकम से सुरक्षा में बड़ी लापरवाही की बात सामने आई। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराया गया। 




पुलिस लाइन के शस्त्रागार के पास आयोजित कार्यक्रम में बाल-बालाओं ने देर रात भोजपुरी गीतों पर डांस किया। वीडियो के वायरल होने के बाद सदर थाना में पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत 12 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मेंस एससोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, मंत्री गौरव कुमार, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, अरविंद कुमार उपाध्यक्ष, विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह, सदस्य रंजीत कुमार, सदस्य अजय कुमार, राजेश कुमार सिंह, सन्नी कुमार, सुनीता कुमारी और दीपा कुमारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, सरकारी निर्दशों का उल्लंघन, लाउडस्पीकर एक्ट सहित कई मामला दर्ज किया गया था।