बिहार: होटल से पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोली और हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

बिहार: होटल से पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोली और हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां पुलिस ने किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 5 शातिर बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। भागलपुर और सहरसा के रहने वाले सभी बदमाश एक होटल में ठहरे हुए थे। इससे पहले कि वे अपने मनसूबे में सफल होते पुलिस ने उसपर पानी फेर दिया। जिले की असरगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


दरअसल, असरगंज थाना पुलिस को सूचना मिली थी की अपराधियों का एक गिरोह कच्ची कांवरिया पथ के एक होटल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोली के साथ पहुंचा है। प्राप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम होटल पहुंची और कमरे में मौजूद पांचों बदमाशों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।


तलाशी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से एक मास्केट, एक कट्टा और एक देसी पिस्टल के साथ 19 गोली को बरामद किया है। इसके साथ ही साथ पुलिस ने इनके पास से एक चार पहिया वाहन, बुलेट और 5 मोबाइल फोन को भी जब्त किया है। होटल से पुलिस को एक मिस फायर हुई गोली भी मिली है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है।