1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Tue, 17 May 2022 11:19:24 AM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : इस वक्त खबर खबर औरंगाबाद से आ रही है. जहां नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित एक निजी होटल के मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसकी जानकारी होटल के कर्मियों को मंगलवार की सुबह उस वक्त लगी जब होटल कर्मी उनके कमरे की तरफ गए. मैनेजर की आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई और इसकी सूचना नगर थाना को दी गई.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों की मदद से शव को उतारा और आवश्यक पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया मे जुट गई है. मृतक की पहचान पवई निवासी ललन प्रसाद के रूप मे की गई है. बताया जा रहा कि मृतक इस होटल में तबसे मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे जबसे होटल की शुरुआत हुई थी. लेकिन पिछले कई दिनो से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. जिसके कारण मानसिक रूप से काफी परेशान रहते थे.
हालांकि आत्महत्या के क्या कारण रहे इसको लेकर न तो होटल के कर्मी ही कुछ बता सकें और न ही परिजन कुछ बोल रहे. फ़िलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच मे जुटी हुई है. वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने क्यों आत्महत्या की इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.