गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 24 Jan 2021 09:26:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार होमगार्ड में भर्ती के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई. हैरानी की बात है कि सिपाही चयन परीक्षा का प्रश्नपत्र एग्जाम शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया में वायरल हो गया. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही यानी कि सुबह 10:10 बजे वायरल हो गया. इस मामले में एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने एग्जाम हॉल में बैठकर मोबाइल से फोटो खिंचा और उसे वायरल कर दिया.
घटना कटिहार की है, जहां उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से वायरल हुआ. इस मामले में परीक्षार्थी रौतारा थाना क्षेत्र के रमेली के रहने वाले विक्रम कुमार मंडल और वीक्षक मिथिलेश कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. विक्रम का मोबाइल जब्त कर प्रशासन छानबीन में जुट गया है. आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी विक्रम कुमार मंडल रौतारा थाना क्षेत्र के धरमेली गांव का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि गेट पर मोबाइल रखने वाला कोई नहीं था. वह मोबाइल लेकर क्लास के अंदर चला आया, फिर उसे बाथरूम में रख दिया था. इससे पहले उसने मोबाइल से क्वेश्चन पेपर का फोटो खींचकर अपने एक साथी विलास कुमार को भेज दिया था. क्लास में दोबारा बैठने के बाद दंडाधिकारी को शक हो गया. इसके बाद आरोपी अभ्यर्थी की तलाशी ली गई तो उसके पास से मोबाइल बरामद हुआ.
प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना मिलते ही मौके कटिहार के एसपी विकास कुमार, एसडीएम शंकर शरण ओमी और एसडीपीओ अमरकांत झा दलबल के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. कटिहार एसपी ने बताया कि इस मामले में केन्द्राधीक्षक रतन कुमार सिंह और दंडाधिकारी संजय कुमार के बयान पर परीक्षार्थी और वीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
एसपी ने बताया कि केंद्राधीक्षक रतन कुमार सिंह और आरोपी शिक्षक का पक्ष लेने वाले शिक्षक ददन कुमार सिंह के खिलाफ भी विभाग को रिपोर्ट की जाएगी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि प्रश्नपत्र वायरल मामले में उमा देवी मिश्रा गर्ल्स उच्च विद्यालय के अन्य शिक्षकों या किसी अन्य लोगों की संलिप्ता है या नहीं. इस मामले की जांच में जो भी लोग दोषी पाये जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.