बिहार : हाईकोर्ट में 10 फरवरी से रोज होगा फिजिकल सुनवाई, सेशन कोर्ट को लेकर भी आदेश जारी

बिहार : हाईकोर्ट में 10 फरवरी से रोज होगा फिजिकल सुनवाई, सेशन कोर्ट को लेकर भी आदेश जारी

PATNA : राज्य के अंदर आए दिन किसी न किसी शिकायतों की सुनवाई हाईकोर्ट में चलती रहती है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह सुनवाई ऑनलाइन माध्यम से ही की जा रही थी। जिसके बाद अब पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। कोर्ट में फिजिकल सुनवाई को लेकर डेट जारी कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 10 फरवरी से पटना हाईकोर्ट में कामकाज फिजिकल हो जाएगा। अब तक शुक्रवार को हाईकोर्ट में केस ऊपर भर जो सुनवाई होती थी। लेकिन, अब हर रोज फिजिकल सुनवाई होगी। इस बात की जानकारी महानिबंधक की ओर से जारी नोटिस में दी गई है।


इसके साथ ही साथ नियमित और अग्रिम जमानत अर्जियों पर सुनवाई के लिए महीने के दूसरे शनिवार को छोड़कर अन्य शनिवार को वर्चुअल सुनवाई करने का भी नोटिस जारी किया गया है।


इधर, पटना जिले की सभी सेशन कोर्ट और अनुमंडल के कोर्ट में शनिवार से फिजिकल मोड में न्यायिक कार्य करने का नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में पटना जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आदेश जारी किया है।