बिहार : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, मरीजों ने किया जमकर हंगामा

बिहार : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, मरीजों ने किया जमकर हंगामा

BAGAHA : कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में है. वहीं बगहा में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने उजागर हुई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्नाटांड़ में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए महिलाओं को बंध्याकरण कर उन्हें फर्श पर लिटा दिया गया. 


अस्पताल के बेड के साथ ही फर्श पर ही बंध्याकरण के बाद महिलाओं को चटाई देकर सुला दिया गया. कड़ाके की ठंड और कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखकर मरीजों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आदिवासी बाहुल्य हर्नाटांड़ पीएचसी में एक संस्था की ओर से बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया और मरीजों को बंध्याकरण के बाद भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. 


सूचना के बाद अस्पताल में पहुंची प्रखंड प्रमुख शिवरानी देवी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अस्पताल के बेड के साथ ही प्रसव कक्ष का फर्श तक मरीज है ऐसे में प्रसव कार्य भी कुव्यवस्था का भेंट चढ़ गया है. बड़ा सवाल यह है कि क्या कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान बांटने वाले सरकारी महकमा खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गया और सवाल यह भी की ठंड में बंध्याकरण के बाद मरीजों को फर्श पर सुलाने की अनुमति किसने दी।.