PATNA : बिहार में एंटीजन किट से संक्रमित पाए जाने वाले कोरोना मरीजों की मृत्यु होने पर भी आर्थिक मुआवजा मिलेगा. जिसे लेकर स्थिती स्पष्ट करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आम लोगों के बीच मुआवेजी को लेकर भ्रम की स्थिती पैदा हो गई है, ऐसे में उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि एंटीजन जांच किट में पॉजिटिव पाए जाने का मतलब सिर्फ पॉजिटिव होता है. ऐसे में उन सभी मरीजों को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा, जिनकी कोरोना से मौत होती है.
बता दें कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण की जांच अलग-अलग माध्यमों से कर रहा है. ऐसे में लोगों के बीच उत्पन्न संशय को दूर करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिर्फ आरटीपीसीआर से ही कोरोना संक्रमण की पहचान नही होती है.
एंटीजन किट से पॉजिटिव हमेशा पॉजिटिव होता है और ट्रू नेट से निगेटिव हमेशा निगेटिव होता है. विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों की मृत्यु के बाद मुआवजा देने के निर्देश दिया है. इसमें एंटीजन या आरटी पीसीआर को लेकर अलग से कोई निर्देश नहीं है. बता दें कि बिहार में कोरोना से 484 लोगों की मौत हो गई है.