SAHARSA: सहरसा में पिछले तीन दिनों से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूर पर स्थित नहर के पास से मिला है। बदमाशों द्वारा युवक के आंख में गोली मारकर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना सदर थाना क्षेत्र अगवानपुर की है।
मृतक की पहचान अगवानपुर निवासी शंभू यादव के बेटे ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ज्योतिष केरल में रहकर मजदूरी का काम करता था। पिछले साल मई महीने में ही उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद वह रोजी रोजगार के चक्कर में केरल चला गया था और हाल ही में गांव आया था। ज्योतिष कुमार अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हत्या के कारणों को तलाश कर रही है।