बिहार: घर से बुलाकर वार्ड सदस्य के पति की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर ले ली जान

बिहार: घर से बुलाकर वार्ड सदस्य के पति की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर ले ली जान

MADHUBANI: मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने घर से बुलाकर एक वार्ड सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बासोपट्टी क्षेत्र के ग्वाला टोला की है। 


मृतक की पहचान वीरपुर ग्वला टोला गांव निवासी 50 वर्षीय रामप्रसाद यादव उर्फ मल्लिक यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में सबसे भाई बड़ा था। मल्लिक यादव ने दो शातियां की थी। घटना के बाद परिदनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


बताया जा रहा है कि रामप्रसाद उर्फ मल्लिक यादव घर में सो रहा था, तभी कुछ अज्ञात युवक आए और उसको घर से बुलाकर ले गए और बेरहमी से हत्या कर दी और उसके मृत शरीर को घर पर पहुंचाया दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।