बिहार : घर में सो रहा था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, परिजनों में कोहराम

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Aug 2022 07:17:03 AM IST

बिहार : घर में सो रहा था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, परिजनों में कोहराम

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, परिजनों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है.


बताया जाता है कि युवक देर रात अपने घर में सो रहा था. तभी अपराधी उनके घर आये. अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. घटना में युवक की मुए पर ही मौत हो गई. फिलहाल घटना की वजह सामने नहीं आई है. घटना बेगूसराय मंसूरचक के जमाल्दीपुर गांव की है. 


सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.