1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 16 Jul 2023 06:06:09 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां सूद के पैसे नहीं लौटाने पर एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। युवक ने पड़ोस के ही रहने वाले दो भाइयों से सूद पर पैसा लिया था। सूद के पैसों को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला की है।
मृतक की पहचान मारवाड़ी टोला निवासी संजय कुमार मंडल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजय सूद पर पैसे लेकर मकानों में प्लास्टर ऑफ पेरिस के काम का ठेका लेता था। संजय ने इस सिलसिले में मोहल्ले के ही रहने वाले दो भाई मिथलेश सिंह और अजीत सिंह से सूद पर पैसा लिया था। पिछले महीने के बकाया ब्याज को लेकर दोनों आरोपी भाई उसके ऊपर दबाव बना रहे थे। दोनों आरोपियों ने संजय को फोन कर अपने घर बुलाया और जब संजय उनके घर पहुंचा तो दोनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
संजय जब बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसकी पत्नी को खबर भेजवाया कि मिर्गी का दा पड़ने से संजय बेहोश हो गया है। परिजन मौके पर पहुंचे और संजय को अस्पताल लेकर भागे। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।