GAYA : बड़ी खबर गया से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक कोचिंग संचालक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मृतक कोचिंग संचालक का शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस कोचिंग के छात्रों से पूछताछ में जुटी है।
मृतक छोटू कुमार कोसडीहरा का रहनेवाला था और परैया में कोचिंग चलाता था। बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के दिन कोचिंग में मां सरस्वती की प्रतिमा रखी गई थी और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं मौजूद थे। छोटू ने अपने कुछ दोस्तों को भी पूजा में शामिल होने के लिए बुलाया था। पूजा खत्म होने के बाद छोटू की किसी से नोकझोंक हो गई थी और शाम को छोटू अपने कोचिंग से लापता हो गया। परिजनों और गांव वालों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की लेकिन छोटू का कहीं पता नहीं चला।
सुबह परिजनों को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर किसी युवक का शव पड़ा है। गांव के लोग और छोटू के परिजन शव को देखने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो देखा कि अपराधियों ने छोटू की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। अपराधियों ने मृतक के दोनों पैर तोड़ दिए थे और उसके चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मौजूद थे।
स्थानीय लोग दबी जुबान से छोटू की हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस कोचिंग के छात्रों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को खंगालने में जुटी है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।