बिहार: गंगा नदी किनारे घूम रहा है 25 फीट लंबा अजगर, लोगों में दहशत लेकिन प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

बिहार: गंगा नदी किनारे घूम रहा है 25 फीट लंबा अजगर, लोगों में दहशत लेकिन प्रशासन नहीं कर रहा कोई कार्रवाई

KHAGARIA: बिहार के खगड़िया जिले में गंगा नदी किनारे 25 फीट का अजगर घूम रहा है। विशालकाय अजगर को देख कर लोगों में दहशत है. खासकर पशुपालक डरे हुए हैं. डरे लोगों ने प्रशासन से गुहार लगायी है लेकिन अब तक अजगर को वहां से ले जाने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।


खगड़िया के परबत्ता इलाके में गंगा नदी के अगुवानी घाट पर 25 फीट लंबा एक अजगर घूम रहा है. इससे लोग दहशत में है. पिछले तीन दिनों से भी दी है लेकिन अब तक उसे पकडने की कार्रवाई नहीं हुई है. पूरे इलाके में 25 फ़ीट लंबे अजगर के घूमने की बात फैल चुकी है. विशालकाय अगर को देखने लोगों की भीड़ जुट रही है. 


लोगों में दहशत

हालांकि अजगर के कारण लोगों में दहशत है. आसपास के पशुपालक सबसे ज्यादा डरे हुए हैं. लोग कह रहे हैं कि अगुवानी घाट से ही लोग नाव से सवार होकर दियारा इलाके में जाते हैं. अजगर ऐसे लोगों पर हमला कर सकता है. वहीं घाट पर महिलायें और बच्चे नहाने के लिए भी आते हैं. इतना बड़ा अजगर किसी इंसान की जिंदगी भी ले सकता है. 


प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से जिला प्रशासन को बताया जा रहा है कि वहां विशालकाय अजगर घूम रहा है. इसके बावजूद अब तक उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजने की कार्रवाई नहीं हुई है. लोग मांग कर रहे हैं प्रशासन तत्काल अजगर को पकड़ कर वहां से हटाये ताकि जान-माल का नुकसान न हो.