1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Sep 2022 03:24:11 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA : खबर खगड़िया से है, जहां गंगा में डूबकर दो लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव की है। यहां दोनों किशोरी स्नान करने के लिए गंगा नदी में गई थी। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने एक किशोरी का शव नदी से बरामद कर लिया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक लड़कियों की पहचान सलारपुर गांव निवासी मदन मोहन यादव की 13 वर्षीय बेटी सोनम कुमारी और पिन्टू यादव की 15 वर्षीय बेटी ब्यूटी उर्फ स्वीटी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को सोनम और ब्यूटी गांव के पास गंगा नदी में नहाने के लिए गई थीं। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गोताखोरों की मदद से दूसरे शव की तलाश में जुटी है। उधर, घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है। वहीं पुलिस के घटनास्थल पर देर से पहुंचने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।