बिहार: गंडक नदी में चार युवक डूबे, दसकर्म के बाद नहाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: गंडक नदी में चार युवक डूबे, दसकर्म के बाद नहाने के दौरान हुआ हादसा

GOPALGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां गंडक नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए हैं। चारों दशकर्म में शामिल होने के बाद नहाने के लिए नदी में उतरे थे और गहरे पानी में चले गए। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। एनडीआरएफ की मदद से लापता युवकों की तलाश जारी। घटना बैकुंठपुर थाना के बखरी गांव के पास मुंजा बोल्डर की है।


बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौत के बाद दशवें दिन दसकर्म के मौके पर हजामत बनवाने के बाद परिवार के लोग नहाने के लिए गंडक नदी गए थे। बखरी गांव के पास स्थित मुंजा बोल्डर के नजदीक घाट पर सभी नहा रहे थे, तभी चार युवक गहरे पानी में डूब गए। इस घटना के बाद नदी में नहा रहे अन्य लोग तो बाहर निकल आए लेकिन चारों युवक लापता हो गए हैं।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचे हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस हादसे के बाद लापता लड़कों के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।


उधर, भोजपुर के आरा में भी सोन नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है जबति तीन लड़के नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। सभी लड़के सोन नदी में नहाने के लिए गए थे इसी दौरान 15 साल का मनीष कुमार गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी गांव के पास की है।