Bihar Flood: बाढ़ के पानी में मस्ती पड़ रही भारी, दो अलग हादसों में तीन लड़कों की डूबने से मौत

Bihar Flood: बाढ़ के पानी में मस्ती पड़ रही भारी, दो अलग हादसों में तीन लड़कों की डूबने से मौत

MUNGER: मुंगरे गंगा में आए बाढ़ के पानी में बच्चों और युवाओं के द्वारा की जा रही मौज मस्ती भारी पड़ रही है। पानी में मस्ती उनके उनके जीवन के लिए काल साबित हो रही है। दो अलग-अलग जगहों पर पानी में मौज मस्ती कर रहे तीन युवक डूब गए। गोताखोरों द्वारा शव को तलाश किया जा रहा है लेकिन अबतक सफलता नहीं मिली है।


बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर खड़गपुर मार्ग में साधु बाबा थान के समीप दो छात्र का बाढ़ पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों के पहचान असरगंज माल खानपुर निवासी बब्लू पासवान के 14 वर्षीय बेटा चाहत कुमार और लोहचि नाकी निवासी बालेश्वर पासवान के 14 साल के बेटे मुकुंद कुमार के रूप में हुई है। दोनों मैट्रिक के छात्र थे।


वहीं दूसरी घटना मुंगेर के काशीम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोझी घाट की है, जहां दो दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे। एक दोस्त किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गया लेकिन दूसरा तेज धार में बह गया। खोजबीन कराई गई लेकिन युवक का कही पता नहीं चला। युवक अपने दोस्त के परिवार के साथ बेगूसराय से मुंगेर पूजा पाठ करने आए थे। जहां स्नान करने के दौरान ही यह हादसा हो गया।