बिहार : फर्जी तरीके से वैकेंसी निकाल 62 पदों पर कर दी नर्सों की भर्ती, अब तलाश रहा स्वास्थ्य विभाग

बिहार : फर्जी तरीके से वैकेंसी निकाल 62 पदों पर कर दी नर्सों की भर्ती, अब तलाश रहा स्वास्थ्य विभाग

PATNA : बिहार में जालसाजों ने ठगी के तरह तरह के तरीके अपना रहे हैं. शिक्षा और पुलिस विभाग के बाद स्वास्थ्य महकमे में फर्जी तरीके से पर बड़े पैमाने पर नौकरी और पोस्टिंग किए जाने का मामला सामने आया है. शातिरों ने 62 पदों पर वैकेंसी निकाल कर फर्जी नर्सों की नियुक्ति कर दी. इतना ही नहीं बिहार के विभिन्न सरकारी हॉस्पिटल समय उनकी तैनाती भी करा दी. 


अब मामले का खुलासा होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है. फर्जी नियुक्ति के जरिये अस्पतालों में पदस्थापित नर्सों की तलाश में विभाग जुट गया है. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग में बिहार ने सभी सिविल सर्जनों को पत्र के माध्यम से आगाह कर दिया है कि इस तरह से फर्जी बहाली के माध्यम से ऐसे  नसों की तलाश खुद अपने स्तर पर करें.


बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक प्रमुख डॉक्टर महेश्वर प्रसाद के नाम जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा निदेशालय आदेश ज्ञापांक 122 (6) दिनांक 18 फरवरी से 62 स्टाफ नर्स ए ग्रेड के पद पर फर्जी बहाली और पदस्थापना आदेश जारी  किया गया है. यह पूरी तरीके से फर्जी है. 


इधर इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में पटना के सचिवालय थाना में फर्जी तरीके से  62 नर्सों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. नर्सों का नाम पता से संबंधित सूची भी थाने को सौंप दी गई है पता चलते ही इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.