बिहार: एक साथ दो CSP संचालक से 11 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 10 Jan 2022 07:22:43 PM IST

बिहार: एक साथ दो CSP संचालक से 11 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

BAGHA: इस वक्त की बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दो ग्राहक सेवा संचालक से 11 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। 


घटना खटौरी और सपही SBI ग्राहक सेवा केंद्र की है। जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एक साथ दो ग्राहक सेवा को अपना निशाना बनाया है। सेमरा थाना क्षेत्र के कटकुईया मोड़ के पास अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। 


बताया जाता है कि बैंक से पैसे लेकर दोनों संचालक सीएसपी जा रहे थे। तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि 5 दिन में लूट की यह चौथी वारदात है जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।