1st Bihar Published by: 3 Updated Tue, 10 Sep 2019 04:44:26 PM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD: बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा हमेशा की तरह इस बार भी मुहर्रम के मौके पर अपने गृह जिला जहानाबाद पहुंचे. वहां पहुंच उन्होंने कई अखाड़ों का भ्रमण किया और हर साल की तरह तलवाबाजी भी की. शिक्षा मंत्री आज अपने पैतृक गांव सुगांव पहुंचे थे, यहां मुहर्रम के अखाड़े में ढोलक बजाया और तलवारबाजी के साथ- साथ लाठियां भी भांजी. इस मौके पर मंत्री ने मुहर्रम को गम के साथ साथ आपसी सौहार्द का महीना भी बताया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब से मैंने होश संभाला है मुहर्रम में हर साल भाग लेता आया हूं, मुहर्रम के आयोजन को देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ जाता है. जहानाबाद से अजीत की रिपोर्ट