बिहार: ई - रिक्शा ड्राइवर को किराया मांगना पड़ा, बदमाश ने पीठ और छाती में मारी तीन गोली

बिहार: ई - रिक्शा ड्राइवर को किराया मांगना पड़ा, बदमाश ने पीठ और छाती में मारी तीन गोली

JAMUI: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही देखने को मिलता है कि अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है, जहां एक ई रिक्शा चालक को किराया महंगा पड़ गया। बदमाश ने पीठ और छाती में तीन गोली मारी है।


मिली जानकारी के अनुसार, जमुई में एक ई-रिक्शा चालक को किराया मांगना मंहगा पड़ गया। चालक को किराया के बजाय उसे पेट और छाती में तीन गोली खानी पड़ी। दरअसल, लछुआड़ थाना क्षेत्र के जाजल मोड़ के पास मंगलवार की रात किराया मांगने को लेकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोली पेट और छाती में मारकर ई रिक्शा चालक को बुरी तरह घायल कर दिया।


वहीं, घटना की सूचना लछुआड़ और सिकंदरा थाना की पुलिस को मिली, फिर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ई रिक्शा चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर घनश्याम सुमन ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।


इस घटना में घायल ई रिक्शा चालक की पहचान सिकंदरा निवासी शंभू साव के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ई- रिक्शा चालक तीन-चार युवकों को लेकर जाजल गांव की ओर गया था। जाजल मोड़ के पास सभी युवक नीचे उतर गए। उसके बाद ई रिक्शा चालक के द्वारा किराया मांगा जाने लगा। लेकिन युवकों के द्वारा किराया देने से इनकार कर दिया गया। इसी किराया के लेनदेन को लेकर तू तू मैं मैं हुई।फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।उसके बाद बदमाशों ने ई रिक्शा चालक के पेट और छाती में ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी।


उधर, सूचना के बाद टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे, जहां घायल ई- रिक्शा से घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।