NAWADA: बिहार के नवादा जिले से खबर आ रही है जहां ससुराल जा रहे एक शख्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इस खबर के बाद ससुराल में मातम छा गया. वही दामाद की मौत की खबर से सास को ऐसा सदमा पहुंचा उनकी भी सांसे रुक गई.
यह घटना गोविंदपुर-बकसोती मुख्य मार्ग पर थाली थाना क्षेत्र के बकसोती बाजार के पास का है जहां बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. इधर सड़क हादसे में मौत से गुस्साए गांव वालों ने मृतक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
बताया जा रहा है कि ससुराल में साले के बेटे-बेटी की शादी थी जिसमें शामिल होने के लिए मिट्ठू राम जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही दुर्घटना के शिकार हो गए. दामाद की मौत से घर में कोहराम मच गया. वही शादी का जश्न पल भर में मातम में बदल गया. इस बीच मामले की सूचना मिलते ही सआई ललन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस शव को ले ही जा रही थी तभी मृतक के परिवार के लोग पहुंच गए और सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान 3 घंटे जाम लगा रहा. मृतक के परिजन बीडीओ और CO को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. काफी देर बाद राजस्व अधिकारी जितेंद्र पासवान पहुंचे. परिवार वालों को अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये नगद दिएऔर परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार तथा आपदा के तहत 4 लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर परिजन शांत हुए.