Cyber Attacks On India: पिछले कुछ दिनों में भारत पर 15 लाख साइबर हमले, पाकिस्तान के अलावा इन देशों के हैकर्स शामिल Patna News: पथ निर्माण विभाग को सौंपी जाएगी पटना की 11 सड़कें, नेहरूपथ काटने पर भी लगी रोक Bihar Health Card: बिहार बना बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने में देश का दूसरा सबसे सफल राज्य, मिलेगा मुफ्त इलाज और दवा Bihar News: इस जिले के 60 राजस्व कर्मचारी हुए सस्पेंड, DM ने आखिर क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन? Patna Sand Ghats E-auction: 5 साल के लिए पटना के 148 घाटों की होगी ई-नीलामी, अवैध खनन पर लगेगा लगाम Vikram misri: विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया पर निशाना, समर्थन में उतरे IAS और IPS अफसर Birth certificate: बिहार में अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जानिए अब कहां बनेंगे। India Pakistan: वायु युद्ध इतिहासकार टॉम कूपर ने खोली पाक की पोल, बताया क्यों सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा था यह बेगैरत मुल्क BJP Tiranga Yatra: आज से BJP की राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा शुरू, सेना की वीरता का जश्न Bihar: खनन माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, रेंजर समेत 7 जख्मी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Aug 2023 11:31:40 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रही है। जहां दो ट्रक के आमने-सामने भीषण टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत गई। जबकि दूसरे ट्रक के ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले मे बुधवार की अहले सुबह झाझा थाना क्षेत्र के झाझा-एनएच 333 मार्ग के भलुआ इलाके के समीप दो ट्रको के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके मौत पर हो गई। जबकि दूसरे ट्रक के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना झाझा पुलिस और 112 नंबर पुलिस को दिया।सूचना मिलते हो घटनस्थल पर झाझा पुलिस पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दूसरे ट्रक के चालक और खलासी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। जहां चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कई घंटे के मशक्कत के बाद जेसीबी से कटकर मृतक चालक को निकाला गया,इस घटना में गंभीर रूप से घायल चालक की पहचान सफाउल खान और खलासी की पहचान सुफल खान के रूप में हुए है। जो भभुआ के रहने वाला बताया जाता है। चालक और खलासी आपस में मामा भांजा है।वही मृतक चालक की पहचान जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत जिनहरा मोहनपुर के दिनेश यादव के रूप में किया गया।
इस घटना के बारे में घायल खलासी सुफल खान ने बताया कि समस्तीपुर से ट्रक खाली करके दुमका जा रहे थे तभी झाझा के भलुआ के पास सामने से एक ट्रक जिस पर पाइप लदा हुआ था। मेरे ट्रक में टक्कर मार दिया।वही घटना स्थल पर पुलिस पहुॅचकर ट्रक में फंसे चालक के शव को जेसीबी की मदद से बाहर निकालने के कार्य जुटे हुए है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मृतक की भाभी मनीषा देवी ने पहुंचकर मृतक की साईनाथ की इस घटना के बाद मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।इस घटना के बारे में झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि दो ट्रकों में टक्कर में एक की मौत हो गई है।पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।