LAKHISARAI: बिहार में इन दिनों साइबर अपराध बढ़ता ही जा रहा है. साइबर ठग अब हद पार कर दी है. ताजा मामला बिहार के लखीसराय का है जहां व्हाट्सएप अकाउंट पर डीएम की फोटो लगाकर पदाधिकारियों से ठगी की कोशिश की जा रही है. जानकरी के अनुसार कुछ पदाधिकारी इस ठगी के झांसे में आ भी गए. उन्होंने DM का अकाउंट जानकरअमेजन पर अकाउंट पर मोटी राशि ट्रांसफर भी कर दी. लखीसराय डीएम के नाम पर पदाधिकारियों से ठगी का मामला उजागर होने के बाद समाहरणालय सहित अन्य कार्यालयों में खलबली मच गई.
बताया जा रहा है पदाधिकारियों को एक नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया. इस नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट पर जो डीपी लगी है वो लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह की है. और इसी नंबर से डीएम के नाम पर पदाधिकारियों से पैसे मांगे गए.
वहीं कुछ पदाधिकारियों को शक हुआ. जब एक कॉलर आईडी ऐप पर नंबर चेक किया गया. तो उसमें किसी और का नाम सामने आया. जब इस बात की खबर एम संजय कुमार को लगी तो उन्होंने पदाधिकारियों से सतर्क रहने की हिदायत दी.