1st Bihar Published by: Ajit Updated Mon, 21 Feb 2022 04:36:29 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : इस वक्त बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सबौर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
घटना सबौर थाना क्षेत्र के धनकर के समीप का है जहां बेखोफ अपराधियों ने 35 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर इनामुल हक को गोली से भूनकर हत्या कर दिया. इस घटना के बाबत में बताया जा रहा है. मृतक प्रोपर्टी डीलर इनामुल हक जीरोमाइल से अपना घर धनकर लौट रहे थे कि इसी दौरान घात लगाए चार पांच की संख्या में अपराधियों ने उनको रुकने का इशारा किया. जैसे ही बाइक को रोका और अपराधियों ने घेर कर ताबतोड़ गोलियां बरसा दिया. जिससे मौके पर ही मो इनामुल हक की मौत हो गई.
परिवार वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी से जमीन को लेकर विवाद हुआ था. जो जान मारने मि धमकी दिया था. घटना के बाद पुलिस जांच कर रही है.