MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात से हड़कंप मच गया है। लगभग आधा दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना कांटी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की है।
जानकारी के मुताबिक, हर दिन की तरह बैंक समय से खुल गया था। बैंक के अंदर लेन देन का काम चल रहा था। इसी बीच 5-6 की संख्या में अपराधी ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुसे और पिस्टल निकालकर बैंककर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया।
हथियोंर से लैस लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने बैंक में तैनात गार्ड को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घायल सुरक्षा गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित पहुंचे और घना की जानकारी ली। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बैंक लूटने से बच गई है। अपराधी गार्ड को गोली मार दिया। गार्ड को पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। मुजफ्फरपुर एएसपी और आईजी शिवदीप लांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल गार्ड से मुलाकात की।