बिहार : देरी से मिला खाना तो दूल्हे ने शादी से किया इनकार, बिना शादी किए लौट गई बारात, सदमे में दुल्हन का परिवार

बिहार : देरी से मिला खाना तो दूल्हे ने शादी से किया इनकार, बिना शादी किए लौट गई बारात, सदमे में दुल्हन का परिवार

PURNEA : पूर्णिया में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों को देर से खाना परोसने से गुस्साए दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। समय पर खाना नहीं मिलने से नाराज दूल्हे और उसके पिता ने सभी बारातियों को वापस लौटने को कहा और खुद भी अपने रिश्तेदारों के साथ बिना शादी किए लौट गए।


घटना कसबा थाना क्षेत्र की मोहनी पंचायत स्थित बौतना ईश्वरी टोला की है। दरवाजे से बेटी की बारात लौट जाने से दुल्‍हन के माता-पिता सदमे में है। बेटी की शादी नहीं होने से परेशान लड़की के परिजनों ने कसबा थाने में दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


लड़की की मां मीणा देवी की मानें तो उनकी बेटी की शादी पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र स्थित अमारी कुकरौन निवासी फुलेश्वर उरांव के पुत्र राजकुमार उरांव से तय हुई थी। निर्धारित समय पर बरात बौतना ईश्वरी टोल पहुंची थी। शादी की रस्मों को निभाने के दौरान बारातियों को खाना देने में थोड़ी देर हो गई। जिससे दूल्हे और उसके पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और दूल्हा, दूल्हे के पिता तथा बराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए।


इधर, घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लाख समझाने के बावजूद लड़केवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए। पूरे मामले पर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दुल्हन की मां के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।