बिहार दारोगा परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उठे सवाल, एक ही सीरीज के रोल नंबर वाले अभ्यर्थी हुए सफल

बिहार दारोगा परीक्षा के रिजल्ट को लेकर उठे सवाल, एक ही सीरीज के रोल नंबर वाले अभ्यर्थी हुए सफल

PATNA : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के दरोगा सार्वजनिक और सहायक जेल अधीक्षक के के पदों पर भर्ती के लिए मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया. 2 दिन पहले ही आयोग की तरफ से रिजल्ट प्रकाशित की गई लेकिन अब रिजल्ट के ऊपर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल आयोग ने जो रिजल्ट प्रकाशित किया है उसमें एक ही सीरीज के रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. कई मामलों में एक ही सीरीज वाले अभ्यर्थियों के सफल होने से अब रिजल्ट पर सवाल उठना शुरू हो गया है. 

जिसके बाद अब यह कहना कठिन है कि ये महज संयोग है या सेटिंग.बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों पर  29 नवंबर को अभ्यर्थियों के लिए मेंस परीक्षा आयोजित की थी. जिसमें  47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें से 9924 पुरुष और 5307 महिला अभ्यर्थी सफल हुए. जिसमें कई रोल नंबर सीरीज में देखने को मिल रहा है. 

हो सकता है ये महज संयोग हो लेकिन अब इसे लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. रिजल्ट में पास होने वाले कई अभयर्थियों में से छह तो कहीं चार लगातार एक ही रोल नंबर वाले हैं. 

हालांकि इस बारे में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग का कहना है कि जो रिजल्ट प्राशित किया गया है वह पूरी तरह से पारदर्शी है. किसी स्तर पर गड़बड़ी की संभावना नहीं है.