1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Dec 2021 12:37:23 PM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खबर कैमूर भभुआ से आ रही है. जहां दमाद ने अपनी मर्यादा तोड़ दी. थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी सास ने मारपीट करने के मामले में अपने दामाद और एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में दिए गए आवदेन में खैरा गांव निवासी सहाबु खलीफा की पत्नी रेहाना बीबी ने लिखा है कि वे 20 दिसंबर की शाम अपनी दस वर्षीय पुत्री को लाने दामाद आलम खलीफा के घर गई थी.
जहां 31 दिसम्बर की सुबह उनका दामाद अपनी पत्नी तेतरा देवी को गाली दे रहा था और टांगी से मारने लगा. बेटी की चिल्लाने पर जब मैं बचाने गई तो मुझे पकड़ कर चौकी पर पटक दिया और दामाद कुतुब आलम ने मुझे पीटने लगा. जब गांव वाले ने शोरगुल सुना तो आकर मेरी जान बचाई.
उसने इस मामले में उन लोगों के खिलाफ कानूनी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्जकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं गांव वाले दामाद को खरी खोटी सुना रहे है.