ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बिहार: दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर लोभी दूल्हा नहीं लाया बारात, दुल्हन पहुंची थाने

1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Nov 2021 08:23:41 AM IST

बिहार: दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर लोभी दूल्हा नहीं लाया बारात, दुल्हन पहुंची थाने

- फ़ोटो

CHHAPARA: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बिहार के सारण जिले का है जहां लोभी दूल्हे ने दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर बारात लाने से इनकार कर दिया. 


बता दें इसके बाद इससे नाराज दुल्हन शादी के मंडप की जहग दूल्हे और वर पक्ष के खिलाफ थाने पहुंच गई. यह मामला मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार बृजेश राम की बेटी गुड़िया कुमारी की शादी मशरक थाना क्षेत्र के ही लखनपुर गांव के जगलाल राम के बेटे धर्मेंद्र राम से तय हुई थी. वहीं रविवार 21 नवंबर की रात गुड़िया के दरवाजे बारात आनी थी.


जनकारी के अनुसार वधू पक्ष द्वारा दूल्हे और वर पक्ष की स्वागत की पूरी तैयारियां की जा रही थीं. वहीं लाल जोड़े और सोलह ऋंगार कर गुड़िया दुल्हन बन कर तैयार थी. तभी अचानक दुलहन के पिता बृजेश राम के मोबाइल पर दूल्हे के पिता के द्वारा फोन कर मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर शादी कैंसिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दहेज में बाइक नहीं मिली है इसलिए हम बारात लेकर नहीं आएंगे. इतना सुनते ही बारात स्थल पर हंगामा मच गया. इसके बाद दुल्हन बनी गुड़िया रोते-बिलखते हुए मसरख थाना पहुंच गई और उसने दहेज लोभी दूल्हे और वर पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.


बता दें दुल्हन की मां चंद्रावती देवी ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से यह शादी हो रही थी. हमने अपने क्षमत के अनुसार लड़के वालों को दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के दिन दूल्हे के पिता ने फोन कर कहा कि उन्हें बाइक भी चाहिए. जब हम लोगों ने इस पर अपनी समस्या बताई तो दूल्हे ने बरात लाने से मना कर दिया. इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार ने मसरख थाना को कार्रवाई का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलेगा.