बिहार : दारोगा ने खुद से ले ली खुद की जान, मामले की जांच में जूटे वरीय अधिकारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 28 Nov 2023 01:45:34 PM IST

बिहार : दारोगा ने खुद से ले ली खुद की जान, मामले की जांच में जूटे वरीय अधिकारी

- फ़ोटो

BHAGALPUR : खबर बिहार के भागलपुर से निकल कर समाने आ रही है। जहां एक दारोगा ने खुद से ही खुद की जान ले ली है। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में मातम का माहौल कायम हो गया है। लेकिन, यह सवाल भी किया जा रहा है कि आखिर इस घटना के पीछे की वजह क्या है। आखिर ऐसी क्या वजह रही जो दारोगा ने इस तरफ का खौफनाक कदम उठाया। 


मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लाईन में एमटी प्रभारी के पद पर कार्यरत अभिषेक कुमार ने मंगलवार 10 बजकर 17 मिनट पर गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप का माहौल कयाम हो गया है। फिलहाल इस घटना की सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है। 


बताया जा रहा है कि, आत्महत्या की सूचना पर एसएसपी,डीएसपी सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गई।घटना का क्या कारण है इसका सघन पड़ताल की जा रही है। मामले में डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि अभिषेक मामले को लेकर  आत्महत्या के कारनों का अभी तक पता नहीं चल पाया। जिसकी जांच की जा रही है।