बिहार: साइबर गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे लोगों को लाखों का चूना

बिहार: साइबर गिरोह के चार शातिर सदस्य गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे लोगों को लाखों का चूना

SAHARSA: सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के भवि शाह चौक, शिवपुरी मुहल्ला के पास चार पहिया वाहन में कुछ अपराधी बैठकर साइबर ठगी का काम कर रहे हैं।


उक्त सूचना के बाद साइबर डीएसपी के द्वारा सदर थाना की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई के साथ भविशाह चौक शिवपुरी मुहल्ला पहुंचे तो पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। जिसे ओवरटेक कर पुलिस ने दबोच लिया। इस दौरान एक शख्स भागने में सफल रहा जबकि अन्य पांच लोगों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्त में आए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस टीम ने कई मोबाइल फोन, पासबुक और एटीएम कार्ड को बरामद किया है। उनके पास से बरामद मोबाइल में पैसों के ट्रांजेक्शन तथा फोन के गैलरी एवं व्हाट्सप चैट में बहुत सारे व्यक्तियों का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता का डिटेल तथा एटीएम कार्ड का डिटेल पाया गया।


पूछताछ के दैरान अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे सीधे-साधे लोगों को पैसे का प्रलोभन देकर उनका दस्तावेज लेकर बीना उनके जानकारी के अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अवैध रूप से पैसे का लेनदेन किया करते है। गिरफ्तार अपराधियों में सौरव कुमार सिन्हा का अपराधिक इतिहास रहा है।