NAWADA : बिहार में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. आम लोग लगातार साइबर अपराधियों के शिकार हो रहे हैं. इसी बीच नवादा में साइबर अपराधियों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जिले के पकरीबरावां पुलिस अनुमंडल के वारिसलीगंज इलाके में छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 01 करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपये नगद व एक फॉर्चूनर समेत तीन लग्जरी वाहन बरामद किया. पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.
जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना अंतर्गत अपसढ़ पंचायत के भवानी बिगहा गांव में हैदराबाद और नवादा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में साइबर साइबर ठग भुटाली राम के घर से एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपये बरामद किए गए. रुपये गिरफ्तार भुटाली राम के घर के गोदरेज में दो बड़े एयर बैग में रखे हुए थे. मौके से तीन बोतल शराब, एपल फोन समेत पांच मोबाइल व कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गए. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साइबर ठगी का सरगना मिथिलेश प्रसाद पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गया.
नवादा एसपी डा. गौरव मंगला ने बताया कि मिथिलेश पर वाहन कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर हैदराबाद के व्यवसायी से मोटी रकम ठगने का मुकदमा वहां के सायबराबाद आइटी थाने में दर्ज है. मिथिलेश के पिता सुरेन्द्र प्रसाद को पकड़ लिया गया. इसके अलावा भुटाली राम, शेखपुरा जिले के कसार ओपी के कसार के राजकुमार महतो के पुत्र महेश कुमार एवं शेखपुरा के ही पाची के जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया.