बिहार : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BHOJPUR : भोजपुर से खबर सामने आई हैं, जहां करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. 


जानकारी के मुताबिक, आंधी आने के कारण युवक के घर में लगा बीजली का तार टूटकर गिरा गया था. इस वजह से दीवारों में भी करंट आ रहा था. युवक जब छत पर जाकर गया और देख तो तार को जुड़ने का प्रयाश किया. इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


मृतक की पहचान तरारी थाना क्षेत्र के गुदनडीह गांव वार्ड नंबर 2 निवासी श्रीभगवान साह का 20 वर्षीय पुत्र रुजून साह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था