1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Dec 2023 04:24:15 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: बिहार में अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला सीवान से सामने आया है, जहा बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से हथियार दिखाकर दो लाख रुपए लूट ले गए। घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के सेराजापुर गांव की है।
बताया जा रहा है कि कोइरीगांवा गांव निवासी सीएसपी संचालक राजू चौधरी गुरुवार को अपनी बाइक पर सवार होकर बड़हरिया स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा गया था। वहां से दो लाख रुपए निकालकर राजू चौधरी वापस जामो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बाजार में स्थित अपने सीएसपी केंद्र लौट रहा था। इसी दौरान सेराजपुर गांव के पास घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक दिया।
बदमाशों ने राजू पर पिस्टल तान दिया और पैसों की मांग करने लगे। राजू ने जब पैसे देने से मना किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद राजू ने जान बचाने के लिए पैसों से भरा बैग बदमाशों के हवाले कर दिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।