ARA: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश हर दिन लोगों की जान ले रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर के आरा से सामने आया है, जहां अपराधियों एक युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। सड़क किनारे युवक का शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने भारी बवाल किया है।
दरअसल, नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुण-नोनउर रोड के किनारे एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों हुई, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। जितने लोग उतनी तरह की बातें होने लगी।
मृतक की पहचान वरुणा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। शव की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने राकेश की हत्या करने के बाद उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। घटना से गुस्साए लोगों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।