SIWAN: बिहार के सीवान जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप को हथियारबंद चार अपराधियों ने निशाना बनाया है। बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से 60 लाख के आभूषण लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार स्थित मदन चौक पर जय मां लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान है जिसमें घुसकर चार हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल के बल पर 60 लाख के आभूषण लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गये।
घटना की सूचना स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पूरे इलाके में नाकेबंदी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात से इलाके के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है वही पुलिस ने भी कार्रवाई का भरोसा जताया है।