SITAMARHI: सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने एंबुलेंस ड्राइवर को दिनदहाड़े गोली मार दी। गोली लगने से घायल एंबुलेंस ड्राइवर को आनन-फानन में सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार पोखर की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। एंबुलेंस ड्राइवर को एक गोली लगी है। घायल की पहचान सोनबरसा निवासी राजीव रौशन के रूप में की गई है।
घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि राजीव रोशन सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस ड्राइवर के पद तैनात हैं। जिसकी आज अपराधी ने गोली मार दी है।
राजीव रोशन को गोली क्यों मारी गयी इस बात की जांच में पुलिस जुटी हुई है। घायल एंबुलेंस ड्राइवर के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से एंबुलेंस कर्मी काफी दहशत में हैं। उनका कहना है कि अब एंबुलेंस कर्मी को भी अपराधी नहीं बख्श रहे हैं। ये लोग दिन रात मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं अब इन्हें ही निशाना बनाया जा रहा है। राजीव रोशन के होश में आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।
सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। जहां पर गोली चलने की बात बताई जा बताई जा रही है। वहां गोली चली ही नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिजन गोली लगने की बात बता रहे हैं।