HAJIPUR: खबर वैशाली से है, जहां एक साले ने अपने ही जीजा को कुदाल से काट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का उसके साले के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था और वह कई बार हत्या की धमकी भी दे चुका था। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के वफ़ापुर बानथू गांव की है।
बताया जा रहा है कि श्रीनिवासन सहनी का अपने साले जगरनाथ सहनी से विवाद चल रहा था और वह बार-बार हत्या करने की धमकी भी दे रहा था। इसी बीच सोमवार की देर रात आरोपी जगरनाथ साहनी ने श्रीनिवासन साहनी पर कुदाल से वार कर दिया और दौड़ा दौड़ाकर कई वार किए। घायल श्रीनिवासन को आसपास के लोग भगवानपुर पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि घटना के पूर्व और घटना के वक्त भी बार-बार पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस नहीं आई और आरोपी ने श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई। अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शायद श्रीनिवासन आज जिंदा होता।
बता दें कि कुछ साल पहले मृतक के पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसको लेकर ही इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए हैं।