Bihar Crime News: अकबर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत चार आरोपी अरेस्ट; वजह कर देगी हैरान

Bihar Crime News: अकबर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत चार आरोपी अरेस्ट; वजह कर देगी हैरान

MUNGER: मुंगेर मे तीन दिन पहले हुए मिर्जापुर बरदह निवासी युवक मो. अकबर हत्याकांड का पुलिस ने  खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार नशा करने के बाद दोस्त ने ही दोस्त के सिर में गोली दागकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं हत्याकांड में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 31 अक्तूबर की अहले सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली सीताकुंड डीह बहियार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. राजीक के युवा पुत्र मो. अकबर को गोली मार दी गयी है। जिसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी। मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।


एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल सीताकुंड डीह निवासी निकेश कुमार, सोनु कुमार, एक विधि विरुद्ध बालक एवं रिवन यादव की पत्नी बुलबुल देवी को गिरफ्तार किया जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मो.अकबर 30 अक्तूबर की रात लालजी, सूरज व अन्य सीताकुंड बहियार में पार्टी कर रहे थे, जिसमें साजिश कर मो. अकबर को भी बुलाया गया था।


एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पहले अकबर को शराब पिलाया और जब वह नशे में धुत होकर सोने लगा तो सूरज ने उसके सिर में गोली मार दी। जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपनी-अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। एक माह से इन लोगों के बीच मोबाइल को लेकर विवाद चल रहा था। लेकिन बैठना-उठना सभी दोस्तों का एक साथ हो रहा था। 


एसपी ने बताया कि प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त सूरज ने अकबर का मोबाइल ले लिया था। जिसके बाद अकबर ने सूरज का मोबाइल ले लिया। सूरज जब मोबाइल लौटाने को कहा तो अकबर ने कहा कि पहले मोबाइल दो अथवा पैसा दो तभी मोबाइल देंगे। जिसके कारण एक षडयंत्र रच कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।